शुभमन गिल ने बनाया नया रिकॉर्ड
भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में राहुल द्रविड़ का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गिल ने इंग्लैंड में किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनकर नया इतिहास रच दिया है।
साल 2002 में राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड में 602 रन बनाए थे। लेकिन गिल ने अब 607 रन बनाकर उनका रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया है।

लॉर्ड्स टेस्ट में नहीं चला बल्ला
भले ही गिल इस सीरीज में अब तक शानदार फॉर्म में रहे हों, लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट में उनका प्रदर्शन कमजोर रहा। पहली पारी में उन्होंने सिर्फ 16 रन बनाए और दूसरी पारी में भी वह 6 रन बनाकर आउट हो गए। ब्राइडन कार्स की अंदर आती गेंद ने गिल को पवेलियन भेजा।
डीआरएस के बावजूद फैसला गिल के खिलाफ गया। लॉर्ड्स में टीम इंडिया मुश्किल में दिख रही है और गिल का जल्दी आउट होना भारत के लिए झटका रहा।
शुभमन गिल के पिछले 10 टेस्ट पारियों का फॉर्म
अगर शुभमन गिल के लास्ट 10 इनिंग्स की बात करें तो उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने इस दौरान तीन शतक जड़े हैं और लगातार बड़े स्कोर बनाकर टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई है।
उनकी बल्लेबाजी में अब स्थिरता और अनुभव नजर आ रहा है। नंबर 4 पर खेलते हुए गिल ने दिखाया है कि वो भारतीय टेस्ट टीम के भविष्य के भरोसेमंद खिलाड़ी हैं।
विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे
गिल के इस प्रदर्शन से विराट कोहली का रिकॉर्ड भी पीछे छूट गया है। कोहली ने 2016 में इंग्लैंड दौरे पर 593 रन बनाए थे। अब गिल उनसे आगे निकलकर दूसरे नंबर के बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ चुके हैं।
शुभमन गिल वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर
शुभमन गिल वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिहाज से देखें तो गिल के पास अभी दो टेस्ट मैच बाकी हैं। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि वे इस सीरीज में 1000 रन तक भी पहुंच सकते हैं। हालांकि ऐसा करना आसान नहीं होता, लेकिन जिस तरह का आत्मविश्वास गिल के अंदर दिख रहा है, कुछ भी मुमकिन है।
टीम इंडिया की हालत नाजुक
लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया दबाव में है। दूसरी पारी में शुभमन गिल के आउट होने के बाद आकाशदीप को नाइटवॉचमैन के तौर पर भेजा गया। उन्होंने दिन का खेल सुरक्षित निकाल दिया, लेकिन भारत अभी भी हार के खतरे से बाहर नहीं है।
आगे क्या?
लीड्स और बर्मिंघम में शानदार शतक जमाने वाले शुभमन गिल से फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वे अगले टेस्ट में अपनी फॉर्म को फिर दिखाएंगे और अपने शुभमन गिल न्यू रिकॉर्ड में और इजाफा करेंगे।
गिल का यह रिकॉर्ड सिर्फ आंकड़ों की बात नहीं, बल्कि इस बात का संकेत है कि भारतीय क्रिकेट को एक मजबूत और स्थिर बल्लेबाज मिल चुका है।